Surprise Me!

Harbhajan Singh gets furious over Fuel Price hike for consecutive eighth day | वनइंडिया हिंदी

2020-06-15 259 Dailymotion

Harbhajan Singh reacted to the news of an increase in petrol and diesel prices for the eighth consecutive day. Harbhajan posted an image detailing the daily increase in the prices of both petrol and diesel in New Delhi, starting June 07.

हरभजन सिंह हर रोज बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले और पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से निराश हैं, उन्होंने दोनों चीजों को लेकर एक ट्वीट कर नाराजगी जतायी है, हरभजन सिंह सिंह ने अपने ट्वीट में एक ग्राफिक्स शेयर किया है जिसमें बीते सात दिनों में पेट्रोल और डीजल में कितनी बढ़ोतरी हुई हैं उसकी जानकारी दी है, बता दें कि देश की सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार 8वें दिन पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी की है।

#HarbhajanSingh #FuelPricehike #Petrol-Diesel